

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर के पुराने रिकॉर्ड एवं फाइलों को डिस्पोज करने के लिए 9 जून तक निविदाएं आमंत्रित की गई हैं।
उपायुक्त हमीरपुर की सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल ने बताया कि उपायुक्त कार्यालय की विभिन्न शाखाओं की लगभग 1350 किलोग्राम पुरानी फाइलों को निर्धारित प्रक्रिया के तहत डिस्पोज किया जाना है।


इसके लिए 9 जून सुबह साढे दस बजे तक निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। ये निविदाएं सहायक आयुक्त कार्यालय में जमा करवाई जा सकती हैं और ये इसी दिन सुबह 11 बजे खोल दी जाएंगी।


उन्होंने बताया कि निविदाएं जमा करवाने के इच्छुक व्यक्ति 5 और 6 जून को पुरानी फाइलों का अवलोकन कर सकते हैं। पुरानी फाइलों के अवलोकन और निविदा से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए जिला नाजिर शाखा में संपर्क किया जा सकता है।



Post Views: 201


