डी ए वी स्कूल की छात्रा महविश ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की उत्तीर्ण

हमीरपुर /विवेकानंद वशिष्ठ :-  डी ए वी स्कूल हमीरपुर की कक्षा सात की छात्रा महविश ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर की है । महविश के चयन पर विद्यालय में ख़ुशी का माहौल है । महविश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता , दादा दादी एयर शिक्षकों को दिया है ।