हिम अकादमी स्कूल में “रेड डे” और “बैगलेस दिवस” का उल्लासपूर्ण आयोजन

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  हिम अकादमी पब्लिक स्कूल, विकास नगर में 24 मई 2025 को बालवाटिका-1 से कक्षा दूसरी तक के विद्यार्थियों के लिए “रेड कलर डे” एवं “बैगलेस दिवस” (Bagless Day) हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

 

यह कार्यक्रम हँसी, खेल और रचनात्मकता से भरपूर रहा, जिसमें बच्चों ने सीखने के साथ-साथ खूब आनंद उठाया। कार्यक्रम की शुरुआत बालवाटिका 1, 2, 3 तथा कक्षा दूसरी ‘अ’ के विद्यार्थियों द्वारा मंत्रोच्चारण एवं राइम्स से हुई।

 

इसके पश्चात कक्षा दूसरी ‘ब’ के छात्रों द्वारा कविता वाचन प्रस्तुत किया गया। ऊर्जा से भरपूर नृत्य प्रस्तुतियों ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। बुक बैलेंसिंग” और “ग्रुप मेकिंग” जैसे खेलों के माध्यम से बच्चों में टीमवर्क एवं मोटर स्किल्स को बढ़ावा मिला।

 

आर.एस.डी.एफ. हीरो “सूकी” पर चर्चा के माध्यम से छात्रों को सतत विकास और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।

सभी छात्र और शिक्षकों ने लाल रंग की पोशाक पहनकर रंग पहचान (Colour Recognition) को प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिकाओं –  अचला,  डेज़ी,  शैल्ज़ा,  कविता,  पुष्पा,  पूजा और  कंचन शर्मा का विशेष योगदान रहा।

 

कार्यक्रम ने बच्चों के मन में सीखने की ललक के साथ-साथ रंगों की पहचान, सहयोग भावना और अच्छे संस्कारों का भी बीजारोपण किया। रंगों की पहचान कार्यक्रम के आयोजन में शिक्षिकाओं  अचला, डेज़ी,  शैलजा,  कविता,  पुष्पा,  पूजा एवं  कंचन शर्मा के प्रयासों की विद्यालय समुदाय द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।

 

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों में विद्यालय की प्रधानाचार्या इंजीनियर नैना लखनपाल, अकादमिक प्रधानाचार्या डॉ. हिमांशु शर्मा, उप प्रधानाचार्य  अश्विनी शर्मा एवं शैक्षणिक समन्वयक  कंचन लखनपाल ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। यह दिन विद्यार्थियों के लिए मूल्यों, कौशलों और आनंददायक शिक्षण का एक सुंदर संगम रहा।