


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर में पिछले सप्ताह छात्र संघ चुनाव हुआ था। चुनाव से पहले सभी उम्मीदवारों ने प्रचार-प्रसार किया और अपनी योजनाएं छात्रों के सामने रखी।

विद्यालय के तीसरी कक्षा से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए वोट डाला। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रही, जिसे स्कूल के अध्यापकों और प्राचार्य की निगरानी में सम्पन्न किया गया।



जिसमें हेड (ब्वॉय) पुलकित, हेड (गर्ल) आकांक्षा, वाईस हेड (ब्वॉय) आयुष, वाईस हेड (गर्ल) तेंजन, र्स्पोटस कैप्टन (ब्वॉय) ऋषभ, र्स्पोटस कैप्टन (गर्ल) अवनी, कल्चर हेड (ब्वॉय) सक्षम, कल्चर हेड (गर्ल) तेजस्वनी, डिस्पिलिन हेड (ब्वॉय) सूर्यांश, डिस्पिलिन हेड (गर्ल) मानसी विजयी रहे।



स्कूल प्रधानाचार्य अरूण कुमार चौहान और सभी अध्यापक वर्ग के सामने इन सभी विजयी बच्चों ने शपथ ग्रहण की। प्रधानाचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि स्कूल के प्रति इन बच्चों का जो दायित्व रहता है वे सभी उसे अच्छे प्रकार से निभाएंगे।


