हजारों की संख्या में जुड़ रहे सदस्य – अभाविप

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा हिमाचल प्रदेश में सदस्यता अभियान के पहले चरण को शुरू किया है जिसके अंतर्गत विद्यालयों में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सदस्यता अभियान चलाएंगे इसी के अंतर्गत जिला हमीरपुर मे यह अभियान जोरो शोरों से चला है विद्यार्थी परिषद के साथ विद्यार्थी हजारों की संख्या में जुड़ रहे हैं।

 

 

सदस्यता अभियान का पांचवें दिन चला है तथा अभी तथा पांचवें दिन तक 1790 छात्र-छात्राओं ने विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ग्रहण की है यह अभियान अगले महीने 5 तक चलेगा इसके अंतर्गत जिला हमीरपुर में सुजानपुर, नादौन, चकमोह, बड़सर , भौरज, हमीरपुर तथा विभिन्न क्षेत्रों में यह अभियान चलाया गया है।

 

अभियान की जानकारी देते हुए इकाई सचिव चकमोह साहिल का कहना है कि राष्ट्र प्रथम की भावना को केंद्र में रखकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ए.बी.वी.पी.) द्वारा चलाए जा रहे विद्यालय सदस्यता अभियान के अंतर्गत जिले भर में बड़ी संख्या में छात्रों ने सदस्यता ग्रहण की है।

 

यह अभियान न केवल संगठन से जुड़ने का माध्यम है, बल्कि छात्रों के सर्वांगीण विकास और राष्ट्र निर्माण में भागीदारी का एक सशक्त मंच भी बन रहा है। विद्यार्थी परिषद द्वारा इस अभियान के माध्यम से छात्रों को नेतृत्व क्षमता, शैक्षणिक जागरूकता, समाजसेवा, और राष्ट्रभक्ति जैसे मूल्यों से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।

 

 

परिषद का मानना है कि छात्र केवल परीक्षा पास करने वाले नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र के भविष्य निर्माता होते हैं। इस अभियान के अंतर्गत छात्रों को बताया जा रहा है कि कैसे वे शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं।

 

विद्यार्थी परिषद शैक्षणिक परिसरों को विचार और संवाद के केंद्र के रूप में स्थापित करना चाहती है, जहां विचारों की स्वतंत्रता के साथ राष्ट्रहित सर्वोपरि रहे। परिषद की कार्यप्रणाली में छात्रों के भीतर नेतृत्व गुणों को विकसित करने पर विशेष बल दिया जाता है।

 

अपने कैंपस की आवाज बनो के संदेश के साथ अभियान छात्रों को अपने शैक्षणिक संस्थान और समाज के लिए प्रेरक नेता बनने का अवसरछ देता है। इसके अलावा, परिषद अपने कार्यकर्ताओं को संस्कार, अनुशासन और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना से प्रशिक्षित करती है, ताकि वे छात्र जीवन में ही एक आदर्श नागरिक के रूप में समाज में योगदान दे सकें।

 

विद्यार्थी परिषद एक ऐसी पाठशाला है जो शिक्षा के साथ राष्ट्र निर्माण की गूंज भी पैदा करती है। यह अभियान छात्रों को न केवल संगठन से जोड़ रहा है, बल्कि उन्हें समाज के लिए सोचने और करने की दिशा में अग्रसर कर रहा है।