

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हमीरपुर स्थित ऑलमाइटी स्कूल में आयोजित ओपन जिला तैराकी प्रतियोगिता में हिम अकादमी पब्लिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए। अंडर-12 वर्ग में: गीतिशा ने 50 मीटर फ्रीस्टाइल और 50 मीटर बैक स्ट्रोक में दो स्वर्ण पदक जीतकर विदयालय का नाम रोशन किया।
वहीं अमायरा ने 50 मीटर फ्रीस्टाइल में कांस्य पदक जीता। अंडर-17 वर्ग में: आनंदी ने 50 मीटर फ्रीस्टाइल और 50 मीटर बैक स्ट्रोक में दो स्वर्ण पदक और 50 मीटर फ्रीस्टाइल में एक कांस्य पदक प्राप्त किया। स्पर्श ने 50 मीटर फ्रीस्टाइल में कांस्य पदक जीता।
आर्यांश ने भी 50 मीटर फ्रीस्टाइल और बैक स्ट्रोक में दो कांस्य पदक प्राप्त किए। आज प्रार्थना सभा में विद्यालय की प्रधानाचार्या इंजीनियर नैना लखनपाल ,अकादमिक प्रधानाचार्या डॉ० हिमांशु शर्मा द्वारा इन सभी विजयी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
विद्यालय परिवार को इनकी इस उपलब्धि पर गर्व है और भविष्य में और अधिक सफलताओं की कामना करता है। प्रधानाचार्या ने इस उपलब्धि के लिए तैराकी की अध्यापिका मोनिका और समस्त स्पोर्ट्स विभाग को बहुत-बहुत बधाई दी।
Post Views: 252


