


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिम-ऑंचल पेंशनर्ज़ संघ, हमीरपुर ज़िला इकाई का सत्र 2025-27 के लिए द्विवार्षिक चुनाव दिनांक 27 मई, 2025 को पेंशनर भवन, हमीरपुर में प्रदेशाध्यक्ष योग राज शर्मा की उपस्थिति एवं पर्यवेक्षक विलासपुर ज़िला प्रधान रत्न चन्द डोगरा, वरिष्ठत्तम सदस्य वेद प्रकाश पाठक व प्रदेश उपप्रधान सुभाष शर्मा की देखरेख में सम्पन्न हुआ।

चुनाव प्रक्रिया से पूर्व ज़िला प्रधान के सी गौतम की अध्यक्षता में ज़िला इकाई की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ज़िला पदाधिकारियों ने संघ गतिविधियों के साथ -२ ज़िला इकाई के वर्ष 2023-25 के आय-व्यय का ब्योरा हाउस में रखा जिसका हाउस ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। तत्पश्चात ज़िला प्रधान द्वारा अपनी कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की और चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ हुई।



सर्वप्रथम ज़िला प्रधान पद के लिए जगदीश चन्द शर्मा, टौणीदेवी प्रधान द्वारा के.सी.गौतम के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका बिझड़ी प्रधान नरेन्द्र सिंह वन्याल ने समर्थन किया गया व समस्त हाऊस ने भी ध्वनि मत से इसका अनुमोदन किया गया।



अन्य नाम का प्रस्ताव न आने पर के.सी.गौतम को सत्र 2025-27 के लिए सातवीं वार निर्विरोध ज़िला प्रधान चयनित घोषित किया गया । चुनावी प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए महासचिव पद के लिए शम्भू राम जसवाल पर पुनः भरोसा जताते हुए निर्विरोध ज़िला महासचिव पद के लिए चयनित घोषित किया, जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए वनारसी दास पटियाल को निर्विरोध चयनित घोषित किया गया।
ज़िला कार्यकारिणी में अन्य पदाधिकारियों को शामिल करने हेतु हाउस द्वारा ज़िला प्रधान को सर्वसम्मति से प्राधिकृत किया गया। इसी प्रक्रिया में रंजीत सिंह ठाकुर व रत्न चन्द चांगरा को वरिष्ठ उपप्रधान मनोनीत किया गया।


नव चयनित ज़िला प्रधान द्वारा निर्विरोध चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने व ज़िला इकाई का पुनः कार्यभार सौंपने पर पर्यवेक्षकों, ज़िला चुनाव कोंसिल व उपस्थित पेंशनरों का हार्दिक आभार प्रकट किया तथा आश्वासन दिया कि जो भरोसा मुझ पर किया है, आपके मार्गदर्शन पर उसे प्रत्यक्ष रूप से साकार करने के लिए पूरा प्रयास करूंगा ।
इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष योग राज शर्मा, खण्ड मुखियाओं व उपस्थित सदस्यों ने नई कार्यकारिणी पदाधिकारियों सहित अन्य पदाधिकारियों व पेंशनरों ने ज़िला इकाई के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई ।


