

हमीरपुर:- विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के अंतर्गत बाईपास पर स्थापित किए गए नए ट्रांसफार्मर और एचटी लाइन के कार्य के चलते 29 मई को बाईपास पर हमीरपुर पब्लिक स्कूल, मोरिंगा मॉल, अप्पर गौड़ा, मिडल गौड़ा, लोअर गौड़ा, रिलायंस टॉवर और आसपास के क्षेत्रों में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।


सहायक अभियंता सौरभ राय ने इस दौरान क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।


Post Views: 289


