न गलत परिणाम बर्दाश्त होंगे, न बढ़ी हुई फीस — ABVP छात्रों के साथ खड़ी

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, छात्रों के भविष्य के लिए निर्णायक संघर्ष का ऐलान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमीरपुर की विभाग संयोजक नेहा ठाकुर का कहना है कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की लापरवाही,तानाशाही और छात्रविरोधी फैसलों के खिलाफ आवाज़ बुलंद करेंगे।

 

आज का छात्र – आज का नागरिक, छात्र शक्ति – राष्ट्र शक्ति

 

 

ABVP ने स्पष्ट किया कि यदि 24 घंटे के भीतर बोर्ड ने कार्रवाई नहीं की, तो विद्यार्थी परिषद प्रदेशव्यापी जनांदोलन के लिए तैयार है।

 

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षा गड़बड़ी: मानसिक प्रताड़ना और आत्महत्या प्रयासों पर बोर्ड अध्यक्ष व सचिव के खिलाफ कार्रवाई की विद्यार्थी परिषद की मांग

 

 प्रमुख बिंदु और माँगें:-  

छात्रा आत्महत्या प्रयास की न्यायिक जांच हो:-

17 मई को गलत परिणाम आने के कारण एक छात्रा द्वारा आत्महत्या का प्रयास किया गया। 22 मई को उसी छात्रा को पास घोषित किया गया। यह घटना शिक्षा बोर्ड की संवेदनहीनता का जीवंत उदाहरण है।

 

बोर्ड के लापरवाह अधिकारियों पर हो कार्रवाई

 

ABVP ने माँग की कि परिणाम प्रबंधन विभाग सहित जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी प्रशासनिक और कानूनी कार्रवाई की जाए।

 

बढ़ी हुई फीस तुरंत वापिस हो:-

Rechecking: ₹400 से ₹800

 

Revaluation: ₹500 से ₹1000

 

SOS छात्रों से ₹3000 तक की वसूली

यह आर्थिक बोझ छात्रों पर अत्याचार है।

 

परिणामों की स्वतंत्र पुनर्समीक्षा हो:-

सभी प्रभावित छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच कराई जाए।

 

“छात्रों के अधिकारों के लिए हम हर स्तर पर लड़ेंगे। शिक्षा बोर्ड के खिलाफ जनआंदोलन शुरू किया जाएगा।”