भाजपा इंजीनियर विमल नेगी के मामले मे राजनीति करने का कर रही है कार्य: प्रेम कौशल 

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- भारतीय जनता पार्टी पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी के मामले पर शुद्ध रूप से राजनीति करने का कार्य कर रही है प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि भाजपा नेताओं के आचरण से यह पूरी तरह स्पष्ट हो चुका है कि उनका सरोकार विमल नेगी के परिवार के प्रति किसी प्रकार की सहानुभूति अथवा न्याय दिलाना नहीं है अपितु राजनीतिक लाभ प्राप्त करना है!

 

 

उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा सी बी आई को मामले की जांच देने के उपरांत भाजपाइयों द्वारा ई डी से जांच करने की मांग यह साबित करती है कि बी जे पी नेताओं का मकसद विमल नेगी की मृत्यु के कारणों की जांच से ज़्यादा प्रदेश में राजनीतिक खेल खेलने का है!

 

 

हर्ष महाजन के राज्य सभा चुनाव को मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस द्वारा कभी न भूल पाने वाले कथन पर भी पलट बार करते हुए कौशल ने कहा कि निश्चित रूप से अपनी ईमानदारी,निष्ठा,समर्पण और देवी देवताओं में आस्था रखने वाले हिमाचल वासी प्रदेश की छबि को कलंकित करने वाली हर्ष महाजन की राजनीति को कभी नहीं भूल पाएंगे क्योंकि हर्ष महाजन भ्रष्टाचार, अधर्म, बेईमानी, अनैतिकता और छल की सीढ़ी का सहारा लेकर ही राज्य सभा पहुंचे हैं।

 

जिसका प्रतिउत्तर प्रदेश की जनता राज्य सभा चुनाव के उपरांत हुए उपचुनावों में दे चुकी है!कौशल ने हर्ष महाजन को प्रदेश की राजनीति का खलनायक करार देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार, अधर्म, अनैतिकता और बेईमानी के मार्ग पर चलने वाला कभी भी सभ्य समाज का नायक नहीं हो सकता।