

शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :- माता श्री चामुण्डा देवी, जिला काँगड़ा से वृन्दावन के लिए शुरू हुई बस सेवा अपने पहले दिन के सफर पर रवाना हुई थी। ऊना के बाद जब बस पंजाब में प्रवेश हुई तो नंगल से थोड़ा आगे भानुपल्ली नामक जगह पर अज्ञात बाइक सवार युवकों ने बस पर पत्थर मार दिए ।


एक पत्थर बस के आगे का शीशा तोड़ते हुए बस के अन्दर जा गिरा। बस के शीशे में छेद हो गए और काँच के टुकड़े बस में फैल गए । हालाँकि किसी के चोटिल होने से बचाव रहा । बस के ड्राइवर बाल बाल पत्थर की चपेट में आने से बच गए ।


मां चामुण्डा से श्री वृन्दावन धाम जा रही बस पर हुआ पथराव, बाल बाल बचे यात्री



एकाएक हुई इस वारदात से किसी को कुछ समझने व संभलने का मौक़ा नहीं मिला और बाइक सवार वहाँ से बच कर निकल गए । चालक द्वारा तुरन्त बस को साइड में रोक दिया गया ।
गौरतलब है दिनांक 28/05/2025 को चामुण्डा माता मंदिर से वृन्दावन के लिए नई बस सेवा शुरू की गई, जिसे विधायक नगरोटा बगवाँ श्री रघुवीर सिंह बाली व उपाध्यक्ष हिमाचल पथ परिवहन निगम श्री अजय वर्मा जी द्वारा हरी झंडी देकर रवाना किया था ।


नंगल के पास भानुपल्ली गांव में रात तकरीबन 11 बजे, सामने से आ रहे बाइक सवार तीन युवकों ने बस पर पत्थर मारे । युवकों ने पहले से पत्थर अपने हाथ में लिए हुए थे और जैसे ही बस उनके पास पहुंची उन्होंने ज़ोर से पत्थर बस के शीशे पर मार दिए ।
इसमें बस के शीशे को काफ़ी नुकसान पहुँचा हैं और शीशे में दो बड़े छेद भी हो गए ।
बस के स्टाफ़ द्वारा इस घटना की सूचना उच्च अधिकारीयों को दे दी गई और बस को आगे वृन्दावन के सफ़र पर रवाना कर दिया गया ।
इस तरह की घटना से यात्रियों में भय पैदा हो रहा है । प्रशासन व निगम के अधिकारियों को इसके लिए कड़े कदम उठाने चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटना ना हो ।


