हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया गया धूमधाम से: हमीरपुर

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  प्रैस क्लब हमीरपुर द्वारा आज प्रैस रूम हमीरपुर में हिंदी पत्रकारिता दिवस बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ पत्रकारों, युवा मीडियाकर्मियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
अतिथियों ने हिंदी पत्रकारिता के इतिहास और इसके वर्तमान स्वरूप पर अपने विचार साझा किए। वक्ताओं ने पत्रकारिता के बदलते परिदृश्य, इसकी जिम्मेदारियों और चुनौतियों पर प्रकाश डाला।
प्रैस क्लब हमीरपुर के अध्यक्ष  सुशील शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि हिंदी पत्रकारिता भारतीय लोकतंत्र की आत्मा है। सत्य, निष्पक्षता और जनसेवा इसकी पहचान है। हमें अपने दायित्वों को निभाते हुए समाज की सही तस्वीर पेश करनी चाहिए।
 एक व्यक्तव्य में उन्होंने कहा कि कुछ वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा एक संगठन का गठन किया गया है, जिसमें कुछ सेवानिवृत और कुछ सेवानिवृति होने जा रहे पत्रकार शामिल हैं। सुशील शर्मा ने प्रदेश सरकार से उन लोगों की पेंशन की मांग का पूरा समर्थन किया।
 इस अवसर पर अनुशासन कमेटी का गठन भी किया गया जिसमें कार्यकारी अध्यक्ष जसवीर कुमार को अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद्र सिंह व महासचिव कमलेश कुमार भारद्वाज को सदस्य बनाया गया।
इस अवसर पर प्रैस क्लब हमीरपुर के कार्यकारी अध्यक्ष जसवीर कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद्र ंिसंह,  महासचिव कमलेश भारद्वाज, उपाध्यक्ष कंचन शर्मा, अशोक राणा, सुमित राठौर, वित्त सचिव राजकुमार, संतोष कुमारी, मोहनजीत ंिसह चैहान, राजेश खन्ना, डाॅ आदित्या पुरी तथा अन्य लोग भी उपस्थित थे।