


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- टीवी सुपरवाइजर जीवन कुमार ने बताया कि आज दिनांक 30 मई 2025 को ग्राम पंचायत दडूही में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश रतु के निर्देशानुसार आईएचसी कैंप का आयोजन किया गया।

इस शिविर में 113 लोगों के आईसीटीसी, हेपेटाइटिस, एचसीवी, एसटीएस, बीपी, एचडी, और ब्लड शुगर के टेस्ट किए गए। इसी अवसर पर 100 दिवसीय कैंपेनिंग के तहत 113 लोगों के छाती के एक्स-रे के जरिए टीबी जांच भी की गई, जिसमें 7 लोगों को संभावित मरीज के रूप में चिह्नित किया गया। इनके बलगम के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं।



इस दौरान सीएचओ संगीता, नेहा, आईसीटीसी काउंसलर रितु शर्मा, टेक्नीशियन ट्विंकल शर्मा, एनजीओ मैनेजर वीरेंद्र मोहन, अनिल, रजनी, काउंसलर पूनम, अनीता, निशु, शाहिद, एमपीडब्ल्यू फीमेल हेल्थ वर्कर सुशीला कुमारी, सुमन देवी, रीता, और सुमन लता ने सक्रिय भागीदारी निभाई।



ग्राम पंचायत दडूही की प्रधान उषा बिरला ने कहा कि इस शिविर की जानकारी विभाग द्वारा समय पर दी गई थी और तीन दिन पहले ही पंचायत के ग्रामवासियों को इस निःशुल्क जांच शिविर में भाग लेने के लिए जागरूक कर दिया गया था। उन्होंने इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम का आभार व्यक्त किया और इस तरह के शिविरों की निरंतरता की कामना की।


