

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- भारतीय जनता पार्टी जिला हमीरपुर के अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि जब से केंद्र में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार कार्यरत है, तब से ही किसानों की आमदनी बढ़ाने और उनके जीवन को खुशहाल बनाने के लिए निरंतर प्रयास हो रहे हैं।


2014 के बाद न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है और किसानों को उनकी फसलों के अच्छे दाम मिल रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा नए-नए शोध करवाकर किसानों को अच्छी गुणवत्ता के बीज उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।


राकेश ठाकुर ने बताया कि सरकार ने यूरिया की कालाबाजारी पर रोक लगाकर नीम कोटेड यूरिया उपलब्ध करवाया है। पुराने बंद पड़े कारखानों को चालू किया गया है और असम में नया खाद कारखाना भी प्रस्तावित है, ताकि किसानों को खाद की किल्लत से न जूझना पड़े।



उन्होंने कहा कि सालाना ₹6000 की किसान सम्मान निधि से किसान अपनी कृषि संबंधी जरूरतें पूरी कर रहे हैं। किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख किया गया है। सिंचाई और भंडारण क्षमता को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
नए-नए स्टार्टअप्स अपनी आधुनिक तकनीक से किसानों की पैदावार बढ़ाने में मदद कर रहे हैं। ड्रोन तकनीक से फसलों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। यदि किसान की फसल खराब होती है तो प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत उचित मुआवजा दिया जाता है।


जिलाध्यक्ष ठाकुर ने कहा कि हर नागरिक को भी किसानों के प्रति सच्ची सहानुभूति रखनी चाहिए और भोजन में जूठन न छोड़कर अन्नदाता का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नए भारत को विकसित भारत बनाने के लिए किसानों का संपन्न और समृद्ध होना जरूरी है।
केंद्र सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। यूरिया के प्रत्येक बैग पर लगभग ₹1500 का अनुदान दिया जा रहा है, जिससे किसानों को सीधा लाभ हो रहा है।


