हिम अकादमी स्कूल में बैगलेस डे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  सी.बी.एस.ई. की बैगलेस डे पहल के अंतर्गत अनुभवात्मक अध्ययन को बढ़ावा देते हुए, हिम अकादमी पब्लिक स्कूल, विकासनगर में दिनांक 30 मई 2025 को कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए बैगलेस डे का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया।

 

इस दिन का उद्देश्य छात्रों को नियमित पाठ्यक्रम से हटकर रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से सीखने का अवसर प्रदान करना था। बैग के बिना विद्यालय आना बच्चों के लिए एक नया और आनंददायक अनुभव रहा।

 

इस दिन विद्यालय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु विविध रचनात्मक और बौद्धिक गतिविधियों का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर विज्ञान प्रश्नोत्तरी, पेंटिंग प्रतियोगिता, डूडलिंग, आर्ट तथा “काइंडनेस” चैलेंज जैसी रोचक और ज्ञानवर्धक गतिविधियाँ आयोजित की गईं।

 

विज्ञान प्रश्नोत्तरी के माध्यम से विद्यार्थियों ने विज्ञान संबंधी रोचक तथ्यों को जाना एवं अपनी जानकारी को परखा। पेंटिंग और डूडलिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी कल्पनाओं को रंगों के माध्यम से सुंदर चित्रों में ढाला। “काइंडनेस” चैलेंज के अंतर्गत बच्चों ने दया और सहायता के कार्य करके सकारात्मक सामाजिक व्यवहार को अपनाया ।

 

इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में सृजनात्मकता, वैज्ञानिक दृष्टिकोण, सहानुभूति तथा कला के प्रति अभिरुचि को विकसित करना था। विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों के सहयोग से यह कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा। विद्यालय प्रधानाचार्या  ने बच्चों के उत्साह और भागीदारी की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।