


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर हिम अकादमी पब्लिक स्कूल, विकास नगर में कक्षा नवमीं से बाहरवीं तक के विद्यार्थियों के लिए जागरूकता से भरी गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इस विशेष दिन की शुरुआत एक रंगारंग एनएसएस रैली से हुई, जिसका नेतृत्व श्रीमती मंजू ठाकुर और हरीश ने किया।

छात्रों ने हाथों में पोस्टर और नारे लेकर शासन गाँव में मार्च किया और तंबाकू मुक्त जीवनशैली का संदेश दिया। इसके बाद विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसका निर्देशन मुनीषा रानी और पूजा शर्मा ने किया।



नाटक के माध्यम से छात्रों ने तंबाकू सेवन के दुष्परिणामों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का आकर्षण बना नृत्य प्रदर्शन, जिसे आकाश अटवाल ने गांधी चौक पर कोरियोग्राफ किया।



इस अवसर पर डॉ. मुक्ता (नेत्र विशेषज्ञ, आर.के.जी.एम.सी हमीरपुर), विद्यालय की प्रधानाचार्या इंजीनियर नैना लखनपाल, तथा समन्वयक विनीता गुप्ता ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की।
गांधी चौक पर स्थानीय नागरिकों ने भी छात्रों की प्रस्तुति को सराहा और तंबाकू के प्रति जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर अपने विचार सांझा किए। कार्यक्रम ने तंबाकू विरोधी संदेश को जन-जन तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


सभी द्वारा हिम अकादमी के छात्रों की सराहना की गई और तंबाकू के खिलाफ जागरूकता फैलाने के महत्व पर अपने विचार सांझा किए गए। ज्वाला प्रसाद और रोहित के मार्गदर्शन में एक कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने रचनात्मक एंटी-टबैको (तंबाकू विरोधी) कलाकृतियों का प्रदर्शन किया।
अंतर-सदनीय चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा नवमीं और दसवीं से आनवी शर्मा (10वीं अ, रमन हाउस) और आयुष ठाकुर (10वीं स, भाभा हाउस) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सना सिंह (9वीं ब, आर्यभट्ट हाउस) और रुद्रांशी (9वीं D, बोस हाउस) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वैष्णवी (10वीं A, आर्यभट्ट हाउस) और अवंतिका (10वीं A, रमन हाउस) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस आयोजन ने न केवल तंबाकू के खतरों के प्रति जागरूकता बढ़ाई, बल्कि छात्रों को अपने समुदाय में सकारात्मक बदलाव के दूत बनने के लिए प्रेरित भी किया।



