डेरा परोल में मनाया गया विश्व तम्बाकू निषेध दिवस: डॉ प्रवीण चौधरी

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ प्रवीण चौधरी  के मार्गदर्शन में डेरा परोल हमीरपुर में  विश्व तम्बाकू निषेध दिवस  जागरूकता श्रृंखला के अन्तर्गत जागरूकता  शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमे स्कूल के सभी छात्र वर्ग व् अध्यापक वर्ग शामिल रहे l इस अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों को तम्बाकू
नियंत्रण विषय पर जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. राकेश ठाकुर ने बताया कि  तम्बाकू का सेवन स्वास्थ्य  प्राप्ति के लिए  एक बहुत
बड़ी चुनौती  है।

तम्बाकू के सेवन से गैर संचारी रोगों से होने वाली
मौतों में से 16% इसी कारण से होती है ! तम्बाकू में लगभग 4 हज़ार से ज्यादा  जहरीले रासायनिक तत्ब पाए जाते हैं , जिनमे अधिकांश कैंसर कारक है जो कई गंभीर बीमारियों के साथ साथ   बिभिन प्रकार के  जानलेबा कैंसर
शरीर में पैदा करते हैं !

विश्व भर में लगभग 130 करोड़ से अधिक लोग बिभिन
रूप में तम्बाकू का उपभोग करते हैं जिसके कारण प्रति बर्ष 80 लाख से अधिक व्यक्ति असमय मौत के मुहं में समा जाते हैं !

 

तम्बाकू नियंत्रण में हमारा मुख्य लक्ष्य 2030 तक तम्बाकू से होने वाली मौतों को एक तिहाई तक कम करना
है !

इस मौके पर भाषण, पोस्टर  जैसी प्रतिस्पर्धाओं का  आयोजन भी किया गया जिन में छात्रों ने तम्बाकू  से सम्बन्धी जानकारियाँ अपनी -2 स्पर्धा के माध्यम से प्रस्तुत की l

 

इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना  पुरस्कार छात्रों को दिए गए  l

इस अवसर  पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. राकेश ठाकुर ने अपने सन्देश में कहा कि तम्बाकू पदार्थों की गिरफ्त में आये लोगों को इससे बाहर लाना वास्तव में एक बहुत बड़ी चुनौती  है जिसके लिए हमें चिकित्सीय सहायता के साथ साथ एक ऐसे परिवेश का निर्माण करना भी नितांत आबश्यक  है।

जो सबके लिए स्वास्थ्य बर्धक हो और तम्बाकू पदार्थों से होने बाले नुकसान से बचा जा सके ! उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य प्राप्ति के लिए हम सभी को अपने अपने स्तर पर सार्थक प्रयास  करने होंगे ताकि हम एक तम्बाकू रहित समाज का निर्माण कर सकें !

 

इस अवसर पर  स्कूल के उप-प्रधानाचार्य अनिल डोगरा, समस्त स्टाफ के सदस्य व स्वास्थ्य विभाग से बी० सी० सी०समन्यक सलोचना भी उपस्थित रहे  l