


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- आर्यनस द गुरू हमीरपुर ने एक बार फिर उत्कृष्ट अकादमिक प्रदर्शन का परचम लहराया है। संस्थान के पाँच छात्रों — दिव्यांश पुरी, कार्तिक, देवांश, सूर्यांश और गुरुत्व — ने 24 मई 2025 को इंडियन मेरीटाइम यूनिवर्सिटी (IMU) द्वारा आयोजित अखिल भारतीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CET) सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है।

अकादमी के अध्यक्ष योग प्रकाश नन्दा ने बताया कि दिव्यांश पुरी ने देशभर में शानदार प्रदर्शन करते हुए 425वीं ऑल इंडिया रैंक प्राप्त की है, जो हमीरपुर जिले के लिए गर्व का विषय है।


प्रबंध निदेशक आदित्य नन्दा ने बताया कि अप्रैल 2025 में आयोजित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) की परीक्षा में भी अकादमी के तीन छात्रों — कमलेश, रक्षित और दिव्यांश — ने सफलता प्राप्त कर संस्थान की उत्कृष्टता को सिद्ध किया।



इसके अतिरिक्त, अप्रैल में हुई जेईई मेन्स परीक्षा में अनुज कुमार, दिव्यांश पुरी और अखिल राणा ने सफलता हासिल की। अनुज ने 93.7 पर्सेंटाइल अर्जित कर NIT में सीट सुरक्षित की, जबकि अन्य दोनों छात्रों को भी प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश मिलना तय है।
नन्दा ने बताया कि संस्थान में छोटे और समर्पित बैचों के चलते विद्यार्थियों के साथ बेहतर संवाद और मार्गदर्शन संभव हो पाता है, जिसके चलते अकादमी हर वर्ष उत्कृष्ट परिणाम दे रही है।



