

भगेटू/हमीरपुर :- आज ग्राम भगेटू में निर्जला काशी के पावन अवसर पर शिव मंदिर परिसर में एक धार्मिक एवं सामाजिक छबील का आयोजन किया गया। इस आयोजन में ग्रामीणों ने मिलकर आने-जाने वाले राहगीरों को मीठा पानी पिलाया और तरबूज वितरित किए। यह परंपरा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धा व सेवा भाव के साथ निभाई गई।


कृतिका ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सेवा शिव मंदिर में प्रत्येक वर्ष निर्जला काशी के अवसर पर की जाती है, ताकि गर्मी में राहगीरों को राहत मिले और पुण्य का अवसर भी प्राप्त हो।


इस आयोजन में विशेष रूप से गांव की व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के संयोजक राजन कुमार, विपिन कुमार, ध्यान सिंह, आदित्य ठाकुर, अंशुल ठाकुर के साथ-साथ सागरी देवी, सुगना देवी, अंजना देवी, मीनाक्षी, सब्बू, सरगम, शगुन, गौरी, महक, आयु इत्यादि ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपना सहयोग प्रदान किया।



इस अवसर ने न केवल धार्मिक भावना को सुदृढ़ किया, बल्कि सामाजिक एकता और सेवा भाव की भी मिसाल पेश की।
–




