शिक्षक कल्याण संघ द्वारा विश्वविद्यालय में प्रो महावीर का किया स्वागत

शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :-  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिक्षक कल्याण संघ ( हपुटवा ) द्वारा आज माननीय कुलपति हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रो महावीर का स्वागत किया। डॉ अंजलि सह सचिव हपुटवा ने पुष्पगुच्छ देकर नए कुलपति का स्वागत किया ।

इस अवसर पर प्रो हरीश ठाकुर , प्रो एके सिंह , प्रो खेम चंद , प्रो मनु सूद , प्रो शिव डोगरा ने हिमाचली टोपी एवं हिमाचली शॉल पहना कर कुलपति को सम्मानित किया ।

 

इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ नितिन व्यास एवं महासचिव डॉ अंकुश ने कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे विश्वविद्यालय से ही शिक्षक प्रो महावीर को माननीय कुलपति की जिम्मेवारी मिली है । उन्होंने बताया कि प्रो महावीर एक जाने माने शिक्षक और अपने शोध से पूरे विश्व में अव्वल वैज्ञानिकों में जाने जाते हैं ।

 

उन्होंने आशा व्यक्त कि आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रो महावीर जी के नेतृत्व में अग्रणी विश्वविद्यालय बनेगा । नितिन व्यास ने बताया की शिक्षकों की बहुत समस्याएँ हैं जिनको लेकर शिक्षक लंबे समय से आंदोलनित्त हैं ।

 

डीन रिसर्च की नियुक्ति अभी तक नहीं हुई है । शिक्षकों के लिए दो नए आवासीय भवनों के लिए न तो कोई भूमि चयनित हुई है न ही कोई योजना बनी है । विश्वविद्यालय के शिक्षकों की CAS की मांग अभी तक लंबित है लगभग सभी प्राध्यापक कहीं ना कहीं CAS न होने से प्रभावित हैं । 13 % DA कर्मचारियों का लंबित है ।

 

ऐसी बहुत सी मांगे शिक्षक वर्ग माननीय कुलपति के समक्ष रखेगा ।इस अवसर पर डॉ हरि सिंह, डॉ बीआर ठाकुर,बडॉ मनोहर, डॉ अरुण गुलेरिया, डॉ पुष्पलता, डॉ शालिनी गर्ग डॉ मृदुला, डॉ मीना, डॉ सुशीला, डॉ प्रीति, डॉ भावना, डॉ पल्लवी, डॉ भावना, डॉ तनुज, डॉ टेक सिंह, डॉ पान सिंह, डॉ अरुण गुलेरिया, डॉ शशिकांत, डॉ सत्यप्रकाश पाठक, डॉ अर्पिता, डॉ महेश, डॉ अंजलि, डॉ तरुण, डॉ सीमा इत्यादि उपस्थित थे।