

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- जिला स्तरीय इंस्पायर प्रदर्शनी प्रतियोगिता का भव्य समापन राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यामिक विद्यालय हमीरपुर में हुआ जिसमें हमीरपुर, ऊना, कांगडा व चम्बा जिले से कुल 170 बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

.
समापन समारोह के मुख्य अतिथि उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर कमल किशोर भारती ने विजेता बच्चों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। जिला नोडल अधिकारी इंस्पायर राजेश गौतम ने बताया कि इस प्रतियोगिता प्रदर्शनी में कुल 17 बच्चों के विज्ञान मॉडल बैस्ट घोषित किए गए।
जिनमें चम्बा जिला से अदिती शर्मा, हमीरपुर जिला से वंश कुमार व आरुषी, काँगड़ा जिला से रिशव, प्रकृति कौंडल, श्रुति पण्डित,पार्थ कुमार, कल्पना, मानवेन्द्र सिंह गुलेरिया, अभिजात कोरला
ऊना जिला से मोहित, वंश कुमार, अर्नव, ऐंजेल, आशीष चौधरी, गुरनूर सिंह, व एकमजीत कौर का चयन राज्य स्तरीय इंस्पायर प्रदर्शनी प्रतियोगिता के लिए हुआ है जो कि 12 जून ,2025 को रतन टाटा हाल शूलिनी यूनिवर्सिटी सोलन में होगी।
Post Views: 255


