

शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :- आज शाम गांव दभोटा में शराब के ठेके को बंद को लेकर धरने पर बैठे लोगों से मिलने रूमीत सिंह ठाकुर देवभूमि क्षत्रिय संगठन सवर्ण मोर्चा हिमाचल प्रदेश अपनी टीम के साथ पहुंचे, और धरने को अपना पूरा समर्थन दिया।


और सरकार से मांग की शराब के ठेके को जल्द से जल्द बंद किया जाए ! आज ये बात जानकर हैरानी हुई कि वहां के विधायक, प्रशासनिक अधिकारियों ने शराब के दुकानदार के आगे हाथ जोड़ कर गए कि ठेका हटा ले लेकिन उस शराब के ठेले वाले ने उन सभी की बातों को नजर अंदाज कर चैलेंज देकर गया कि ठेका यही खुलेगा।


अब ये बहुत बड़ा प्रश्न खड़ा होता है कि एक दुकानदार बड़ा या फिर सत्ता वाली सरकार का विधायक, exice commissioner, गाँव वालों के विरोध को अनदेखा किया जा रहा है!



एक तरफ सरकार बोलती है कि नशा मुक्त हिमाचल देंगे और दूसरी तरफ नशा कारोबारियों को इतना शेल्टर, सरकार की कथनी और करनी में बहुत फर्क़ है।
जल्दी से जल्दी सख्त कार्रवाई अमल में लाए और इस शराब के ठेके को बंद करने के निर्देश जारी करे, आज 21 दिन गाँव वालों को धरने पर बैठे हुए हो गए हैं! अगर जल्दी कड़ी कार्रवाई नही कि गई तो उंगली टेढ़ी करनी पड़ेगी।




