रोटरी क्लब हमीरपुर के प्रधान रीटेरियन भगवती प्रसाद शर्मा ब डा. विवेक शर्मा निर्वाचित

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-    रोटरी क्लब हमीरपुर का बर्ष 2025-26 के लिए निदेशक मंडल का गठन व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होटल हमीर मे रात्री जून 11, 2025 को संपन्न हुआ। बर्ष 2025-26 के लिए न्ई टीम जुलाई से अपना कार्यभार ग्रहण संभालेगी, जिस के नए प्रधान रोटेरिन भगबती प्रसाद शर्मा ब सचिव रोटेरियन डा. विवेक शर्मा होंगे ।

वर्ष 2025-26 के लिए सहयोगी पदाधिकारियों तथा क्लब के निदेशक मंडल का भी गठन कर दिया गया है। नवनिर्वाचित प्रधान रीटेरियन भगवती प्रसाद शर्मा ने बताया कि क्लब के मुख्य सलाहकार रीटेरियन एन. के. शर्मा, क्लब प्रशिक्षक रीटेरियन प्रेम ठाकुर, क्लब शिक्षण सुविधाकर्ता रीटेरियन जे. पी. अग्निहोत्री, स्वास्थ्य सेवाएं समन्वयक डा. रा. के. मल्होत्रा  व क्लब समन्वयक रीटेरियन विजय चौहान होंगे ।

 निवर्तमान प्रधान रोटेरिन संदीप शर्मा, कोषाध्यक्ष रीटेरियन राकेश ठाकुर, लेखा परीक्षक रोटेरियन राजीव शर्मा व आर्थिक. सी. सी. समन्वयक रीटेरियन ज्वाला सिंह राणा होंगे। जबकि रोटेरी मैगजीन संपादक रोटेरियन अमरजीत अत्री तथा प्रैस व मीडिया सचिव रीटेरियन अजायब सिंह बनयाल, व रोटेरिन सुमीत जैन सार्जेट आर्म्स रहेंगे ।
 उन्होंने वताया कि रोटेरियन विजय चौपड़ा निर्देशक क्लब सेवाएं , रोटेरियन मन्जीत बनयाल निर्देशक क्लब कम्पनियों सेवायें, रोटेरियन पंकज लखनपाल निर्देशक रोटरी फाउंडेशन , रोटेरियन एस. के. धीमान निर्देशक वोकेशनल सेवायें, रो. किशोर शर्मा कानूनी सलाहकार व रो. राजेश कुमार शर्मा अंतरराष्ट्रीय सेवाएं निर्देशक रहेंगे ।
 नवनिर्वाचित प्रधान रीटेरियन भगवती प्रसाद शर्मा ने वताया कि क्लब के सभी नवनिर्वाचित निर्देशक व अधिकारी जून 14 व 15, को रोटरी जिला 3070 की पालमपुर में होने बाली “ऐकता सम्मेलन प्रशिक्षण कान्फ्रेंस ” में भाग लेकर आगामी रोटरी वर्ष का भरपूर जोश के साथ शुरुआत करेंगे। रोटरी क्लब हमीरपुर प्रधान
भगवती प्रसाद शर्मा।