भोरंज में बीएलओ के कार्डों की निविदाएं 20 तक

भोरंज/हमीरपुर :-   विधानसभा क्षेत्र 36-भोरंज के बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के पहचान पत्र बनाने के लिए पात्र फर्मों एवं प्रिंटर्स से सीलबंद निविदाएं आमंत्रित की गई हैं।

 

एसडीएम एवं विधानसभा क्षेत्र 36-भोरंज के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शशिपाल शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के सभी बीएलओ को नए मानकों के अनुसार पहचान पत्र दिए जाएंगे।

 

ये पहचान पत्र तैयार करने के लिए 20 जून शाम 3 बजे तक एसडीएम एवं विधानसभा क्षेत्र 36-भोरंज के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में सीलबंद निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। निर्धारित अवधि में प्राप्त निविदाएं 21 जून को सुबह 11 बजे खोल दी जाएंगी।

उन्होंने बताया कि बीएलओ के कार्डों का आकार लगभग मतदाता पहचान पत्र के बराबर होगा तथा इसमें उच्च क्वालिटी का मैटीरियल, पारदर्शी कवर और डोरी होनी चाहिए तथा प्रिंटिंग भी उच्चतम क्वालिटी की होनी चाहिए।

 

 

निविदा प्रक्रिया में भाग लेने के इच्छुक व्यक्तियों को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय के बैंक खाते में 2500 रुपये की सिक्योरिटी राशि जमा करवानी होगी। निविदा के नियमों एवं शर्तों के संबंध में अधिक जानकारी के लिए उपमंडलीय निर्वाचन कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।।