हिम अकादमी स्कूल में 60 शिक्षकों के लिए वैल्यू एजुकेशन पर कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यशाला आयोजित

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिम अकादमी पब्लिक स्कूल, विकासनगर में शिक्षकों की पेशेवर दक्षता को सुदृढ़ करने हेतु वैल्यू एजुकेशन विषय पर एक दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें डी ए वी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रैहन, डी ए वी बिलासपुर सहित कुल 60 शिक्षकों ने सहभागिता की।

कार्यशाला का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या इंजीनियर नैना लखनपाल, अकादमिक प्रधानाचार्या डॉ. हिमांशु शर्मा तथा उपप्रधानाचार्य अश्विनी कुमार द्वारा मुख्य अतिथियों के स्वागत के साथ किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में कंचन लखनपाल, मनीषा मारवाह एवं मिस शालिनी का विशेष योगदान रहा।

 

इस अवसर पर दीपाति शर्मा, पीजीटी बायोलॉजी, आर्मी पब्लिक स्कूल, योल, तथा मनोज जोशी, शिक्षाविद एवं प्रशिक्षक, ने बतौर रिसोर्स पर्सन कार्यशाला का संचालन किया। दोनों विशेषज्ञों ने शिक्षकों को मूल्य-आधारित शिक्षा के शैक्षिक, सामाजिक और व्यवहारिक पक्षों पर प्रभावशाली मार्गदर्शन प्रदान किया।

 

दीपाति शर्मा को 15 वर्षों से अधिक का शिक्षण अनुभव है और वे आर्मी वेलफेयर एजूकेशन

 

सोसायटी के अंतर्गत विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का हिस्सा रही हैं। मनोज जोशी शिक्षा और प्रशासन के क्षेत्र में लंबे अनुभव के साथ शिक्षक प्रशिक्षण से जुड़े हैं।

 

कार्यशाला के दौरान गतिविधियों, समूह चर्चा, विचार-विमर्श और केस स्टडी के माध्यम से प्रतिभागी शिक्षकों को मूल्यों पर आधारित शिक्षण को व्यवहारिक रूप से अपनाने की प्रेरणा दी गई।

 

कार्यशाला के समापन पर अंग्रेजी अध्यापिका श्रीमती भारती शर्मा ने मुख्य अतिथियों एवं उपस्थित शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “मूल्य आधारित शिक्षा आज के समय की आवश्यकता है और इस तरह की कार्यशालाएं शिक्षकों को नई दिशा देने का कार्य करती हैं।”

 

यह आयोजन न केवल शिक्षकों के लिए ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि उन्हें अपने शिक्षण दृष्टिकोण में नैतिक मूल्यों के समावेश की प्रेरणा भी प्रदान करने में सफल रहा।