एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर -186 का शुभारम्भ

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  जवाहर नवोदय विद्यालय डुंगरीं में 4 एचपी (आई) एनसीसी कंपनी हमीरपुर के अंतर्गत दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-186 का शुभारम्भ कमान अधिकारी कर्नल एस.एस.रावत द्वारा किया गया |

 

13 जून से 22 जून तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में कंपनी के अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्कूलों और कॉलेज के कुल 470 जूनियर और सीनियर कैडेट्स भाग ले रहे हैं | प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत करते हुए कमान अधिकारी ने सभी कैडेट्स में जोश और उत्साह का संचार करते हुए उन्हें सभी गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने हेतु प्रेरित किया |

 

इस शिविर में कडेट्स को भारतीय सेना और उसके कार्य करने के तरीकों को करीब से अनुभव करने का अवसर प्रदान किया जाता है | रोजाना ड्रिल,हथियार प्रशिक्षण,मेप रीडिंग फ़ाइरिंग प्रशिक्षण आदि से कैडेट्स को अवगत करवाया जाता है तथा टीम भावना, समन्वय, आपसी प्रेम,मिलजुल कर कार्य करना इत्यादि सामाजिक मूल्यों को निखार कर उन्हें समाज और राष्ट्र निर्माण हेतु प्रेरित किया जाता है |

 

कमान अधिकारी कर्नल एस.एस.रावत ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ इन दस दिनों में एकता और अनुशासन का पालन करने का आह्वान किया |