



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- चाणक्य द गुरु, हमीरपुर ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि समर्पित मार्गदर्शन और मजबूत शैक्षणिक माहौल से असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है।
11 छात्रों ने 90 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किए, नवीन ड्रॉपर बैच 19 जून से शुरू



NEET UG 2025 के परिणामों में संस्थान के 11 छात्रों ने 90 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जिससे वे राज्य व केंद्रीय काउंसलिंग में प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में दाखिले की दौड़ में मजबूती से खड़े हैं।



टॉप परफॉर्मर्स की सूचीः- एरा – 97.51 परसेंटाइल, अरिंदम – 97.06 परसेंटाइल, सान्वी – 96.77 परसेंटाइल, ऋतिका (ST) -96.40 परसेंटाइल, आयुष चौहान (शहीद सैनिक आश्रित) 95.15 परसेंटाइल, अभिमन्यु – 93.55 परसेंटाइल, स्वरित – 93.32 परसेंटाइल, सुनाक्षी (OBC व एक्स-सर्विसमैन की संतान) – 92.85 परसेंटाइल, रिया शर्मा – 92.70 परसेंटाइल, कनन – 92.04 परसेंटाइल, अनिकेतन (OBC) – 90.34 परसेंटाइल, वहीं वांशुल राणा (EWS व PWBD) ने 81.96 परसेंटाइल के साथ यह सिद्ध कर दिया कि शारीरिक चुनौतियाँ भी सफलता की राह में बाधा नहीं बन सकतीं। उन्हें दिव्यांग कोटे में एक अच्छे मेडिकल कॉलेज में सीट मिलने की पूरी संभावना है।
संस्थान के निदेशक डॉ. नवनीत शर्मा ने छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा,

“हमारे छात्रों की यह सफलता उनके परिश्रम, हमारे शिक्षकों के समर्पण व सही मार्गदर्शन का परिणाम है। हम हर मेडिकल अभ्यर्थी को उसका सपना साकार करने में पूर्ण सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
नवीन ड्रॉपर बैच 19 जून 2025 से आरंभ हो रहे हैं।
विशेष छात्रवृतियाँः-
12वीं बोर्ड में 95% से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को ट्यूशन फीस में 100% छूट।

शहीदों के आश्रितों को निशुल्क कोचिंग की सुविधा।















Total Users : 115019
Total views : 173594