एनसीसी शिविर का चौथा दिन विभिन्न गतिविधियों का संगम

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   4 एचपी एनसीसी (आई) कंपनी हमीरपुर द्वारा वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का चौथा दिन शारीरिक प्रशिक्षण (पीटी) सत्र के साथ शुरू हुआ जिसमें जूनियर और सीनियर विंग की कैडेट्स ने खूब पसीना बहाया। कैडेट्स ने स्वस्थ रहने के उद्देश्य से विभिन्न अभ्यास किए।

इस दौरान जूनियर कैडेट्स ने फायरिंग में हाथ आजमाए। बताई गई तकनीक और तरतीब तथा ड्रिल को अक्षरशः अमल में लाते हुए कैडेट्स ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपनी अपनी कंपनी के लिए प्रतियोगिता में उत्साह के साथ भाग लिया।सीनियर कैडेट्स ने ड्रिल टेस्ट(DST) के लिए पसीना बहाया और अपने ड्रिल को निखारने का भरसक प्रयास किया।

 

शैक्षणिक सत्र में एएनओ और पीआई स्टाफ द्वारा सभी कैडेट्स को व्याख्यान दिए। इसमें मुख्य विषय युवाओं का राष्ट्र निर्माण में योगदान,गैर सरकारी संस्थाओं का समाज में योगदान, फायरिंग रेंज में सुरक्षा तथा स्केल और ग्रिड सिस्टम कैडेट्स को सिखाए गए।

 

शाम के सत्र का आगाज सर्वप्रथम परिसर की साफ सफाई और रखरखाव को समर्पित रहा । कैडेट्स ने स्वच्छता की भावना को बढ़ते हुए पूरे परिसर को साफ किया।इसके पश्चात भोरंज से आए अग्निशमन विभाग के द्वारा अग्निशमन के ऊपर सभी कैडेट्स को जागरूक किया तथा आग और उससे होने वाली हानि से समय रहते बचाव की तकनीक का प्रदर्शन किया ।

 

कैडेट्स ने स्वयं भी आग बुझाने का अभ्यास किया और अग्निशमन से जुड़ी बारीकियों को सीखा। तत्पश्चात खेल गतिविधियों में जूनियर डिवीजन और जूनियर विंग के वॉलीबॉल मैच हुए जिसमें जूनियर डिवीजन के फाइनल में जौड़े अंब स्कूल ने कक्कड़ स्कूल को 3-1 से हराया और विजेता बने।

 

जूनियर विंग के फाइनल में महल स्कूल ने सुजानपुर स्कूल को 3- 2 से पराजित किया।सीनियर विंग बास्केटबॉल मैच में नादौन कॉलेज ने घुमारवीं कॉलेज को 22- 8 से पराजित किया । सांस्कृतिक कार्यक्रम और एनसीसी गीत के साथ हाज़िरी सुनिश्चित करने के बाद चौथे दिन की गतिविधियों का समापन हुआ।