डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने पांच तपेदिक रोगियों को लिया गोद 

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- एक स्वास्थ्य प्रोग्राम के तहत डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने टी बी के पांच मरीजों को उनके इलाज के दौरान प्रोटीन युक्त न्यूट्रीशन देने के लिए गोद लिया l इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी व जिला टी बी अफसर डॉक्टर सुनील वर्मा ने और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा का स्वागत किया l

 

टी बी को जड़ से मिटाना सामाजिक जिम्मेवारी 

 

इस अवसर पर बोलते हुए डॉक्टर वर्मा ने कहा कि पिछले कई वर्षों से देश की और प्रदेश की सरकारें हमारे समाज को टी बी मुक्त बनाने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम चला रही हैं और टी बी को जड़ से खत्म करना न केवल सरकारों का बल्कि हम सब का सामाजिक दायित्व है

 

क्योंकि टी बी अब वह बीमारी है जिसका इलाज 100% उपलब्ध है l इसलिए सबको आगे आकर टी बी के बीमारी को जानने के लिए खुद व खुद अपने टेस्ट जिसमें छाती का एक्सरे, बलगम की जांच और दूसरी नई तकनीकों के सहयोग से समय-समय पर अपना जांच सुनिश्चित करनी चाहिए l और सरकारें भी इन जांचों को पूर्ण रूप से मुफ्त में उपलब्ध करवा रही हैl

 

डॉक्टर वर्मा ने कहा कि आज मैंने तपेदिक के मरीजों को प्रोटीन युक्त न्यूट्रिशस किट देने के लिए गोद लिया है क्योंकि इस बीमारी में प्रोटीन युक्त खाना बीमारी के इलाज को और तीव्र गति देता है l उन्होंने लोगों से भी आह्वान किया कि आप भी अपनी समर्थता के अनुसार एक, दो, पांच या दस, जितने भी टी बी के मरीज हैं उनको प्रोटीन युक्त खाने के लिए किट देने के लिए गोद ले सकते हैं l हम सबको बड़ चड़ कर भाग लेना चाहिएl

 

 

इस अवसर पर ग्राम पंचायत अमरोह के कप्तान विक्रम, राजेश कुमार, संजय कुमार, सुरेंद्र डोगरा, राकेश वअन्य गन मान्य व्यक्ति मौजूद रहेl