


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- 4 एचपी एनसीसी (आई) कंपनी हमीरपुर द्वारा वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का पांचवां दिन भारी बारिश के बीच शुरू हुआ। कैडेट्स मैदान में जाने में असमर्थ थे लेकिन उनका हौंसला और लग्न इतनी पक्की थी कि उन्होंने बैरक के अंदर ही रह कर भी शारीरिक प्रशिक्षण किया जिसमें जूनियर और सीनियर विंग की कैडेट्स ने खूब पसीना बहाया।

कैडेट्स ने स्वस्थ निरोग और चुस्त दुरुस्त रहने के उद्देश्य से विभिन्न योगाभ्यास और व्यायाम किए । दिन की दूसरी गतिविधि ड्रिल के लिए भी कैडेट्स ने दृढ़ निश्चय और लग्न का परिचय देते हुए बैरक में ही ड्रिल का अभ्यास किया।



कैडेट्स के साथ सभी एएनओ और पीआई स्टाफ ने भी अलग अलग बैरक में कैडेट्स को शारीरिक और ड्रिल अभ्यास करवाया । सभी कैडेट्स ने DST टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन का प्रण लिया।शैक्षणिक सत्र में एएनओ और पीआई स्टाफ द्वारा सभी कैडेट्स को प्रदूषण नियंत्रण,सार्वजनिक स्थान पर एन सी सी कैडेट्स को कैसे बोलना चाहिए,फील्ड सिग्नल सेक्शन फार्मेशन आदि विभिन्न युद्ध कौशलों पर व्याख्यान दिए।



शाम के सत्र में कैडेट्स ने स्वच्छता की भावना को बढाते हुए पूरे कैंप परिसर को साफ किया तथा कूड़े कचरे का निष्पादन किया। तत्पश्चात सीनियर डिवीजन और सीनियर विंग के कैडेट्स का DST टेस्ट हुआ और इनमें से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स का चयन किया गया जो आगे चल कर विभिन्न गतिविधियों में यूनिट का प्रतिनिधित्व करेंगे।
खेल गतिविधियों में सीनियर डिवीजन बास्केटबॉल और सीनियर विंग के वॉलीबॉल के फाइनल मैच हुए। सीनियर डिवीजन बास्केटबॉल फाइनल मैच में नादौन कॉलेज ने घुमारवीं कॉलेज को 22- 15 के स्कोर से हराया और विजेता बने। सीनियर विंग के वॉलीबॉल फाइनल में घुमारवीं कॉलेज ने नादौन कॉलेज को 3-1 से पराजित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम और एनसीसी गीत


‘ हम सब भारतीय हैं ‘ के साथ सभी की हाज़िरी सुनिश्चित कर पांचवें दिन की गतिविधियों का समापन हुआ।


