


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- भारतीय जनता पार्टी जिला हमीरपुर के अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदा देवभूमि हिमाचल को अपना दूसरा घर माना है और हर परिस्थिति में प्रदेश के हितों की चिंता की है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 में जब हिमाचल प्रदेश ने बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने जैसी विकराल प्राकृतिक आपदाओं का सामना किया, तब केंद्र सरकार हर कदम पर राहत और पुनर्वास कार्यों में प्रदेश के साथ मजबूती से खड़ी रही।
राकेश ठाकुर ने जताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जे.पी. नड्डा और अनुराग ठाकुर का आभार
अब एक बार फिर केंद्र सरकार ने हिमाचल के लिए ₹2006.40 करोड़ की “पुनर्प्राप्ति और पुनर्निर्माण योजना” को स्वीकृति प्रदान की है। यह निर्णय आपदा से हुए नुकसान की भरपाई और पुनर्वास कार्यों को नई गति देगा।
राकेश ठाकुर ने इस महत्वपूर्ण सहायता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हिमाचल से केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि यह सहायता न केवल केंद्र सरकार की संवेदनशीलता का प्रतीक है, बल्कि हिमाचल के प्रति उसकी गहरी प्रतिबद्धता भी दर्शाती है। यह राहत राशि आपदा पीड़ितों के जीवन में नई उम्मीद और सहारा लेकर आएगी।
राकेश ठाकुर ने यह भी कहा कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हिमाचल को आवासीय योजनाओं में भी विशेष प्राथमिकता दी गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत हिमाचल के लिए 92,300 आवास स्वीकृत किए गए हैं। साथ ही, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के विशेष आग्रह और प्रयासों से गिरिराज सिंह जी द्वारा प्रदेश के लिए 11,000 नए ग्रामीण आवासों और 27,000 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों की मंज़ूरी प्रदान की गई थी।
जिलाध्यक्ष ठाकुर ने कहा कि केंद्र की यह त्वरित और व्यापक पहल “सेवा, सुशासन और संवेदनशीलता” के उस दृष्टिकोण की सच्ची मिसाल है, जो प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में पूरे देशभर में लागू हो रहा है। यह सहयोग हिमाचल के पुनर्निर्माण और विकास की दिशा में एक मजबूत कदम है।
Post Views: 91


