


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ प्रवीण चौधरी द्वारा बताया गया कि बरसात के मौसम में सांप के काटने से हर साल 50% घटनाएँ ज्यादा बढ़ जाती हैं और इसके परिणामस्वरूप कई हजारों मौतें हो जाती हैं l

बरसात के मौसम में बिलों में पानी भरने और तापमान में होने वाले परिवर्तन के कारण सांप अपने बिलों से बाहर निकल आते हैं और यही कारण की बरसात के मौसम में
सांप काटने की घटनाएँ बढ़ जाती हैं अगर हम थोड़ी सी सावधानी बरतें तो न केवल सर्पदंश की घटनायें और इससे होने वाली मौतों से अपना बचाव कर सकते
हैं l



इसके लिए हमें निमन्लिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए घर के आसपास साफ – सफाई रखनी चाहिए और घास झाड़ियाँ आदि कटवा दी जानी चाहिए



. घर के दरवाजे पर किसी प्रकार का सुराख़ या दरवाजा टूटा है तो रिपेयर करवाएं
. घर व् पशुशालlओं के आसपास इंटों का बाड लगाएं व पर्याप्त रोशनी का प्रबंध करें


. खेतों में घास लाने के लिए या जंगल में जाते समय मोटे जूते व दस्ताने पहनकर जाएँ
. घर से बाहर जाते समय टॉर्च का उपयोग करें
. सांप काटने पर तुरंत अस्पताल जाएँ , विष को चूसने की कोशिश न करें, झाडे व मंत्र आदि से परहेज करें
. रोगी को शांत रहने के लिए कहें व धीरज बंधाएं , टूर्नीकेट का प्रयोग न करें , व्यक्ति को ज्यादा मूवमेंट न कराएँ

. बिना समय खोये अस्पताल जाने के लिए 108 का प्रयोग करें इन छोटी छोटी बlतों का प्रयोग करके हम सर्पदंश की घटनाओं से ना केवल बचाव व इससे होने
वाली मौतों को रोक सकते हैं l


