मॉनसून सीजन में किसी भी तरह की आपात स्थिति के लिए रहें तैयार

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  एडीसी अभिषेक गर्ग ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे मॉनसून सीजन के दौरान किसी भी तरह की आपात परिस्थिति से निपटने के लिए सदैव तैयार रहें तथा जिला में किसी भी तरह की दुर्घटना या नुक्सान की सूचना मिलने पर त्वरित कदम उठाएं।

 

मॉनसून सीजन के लिए आवश्यक तैयारियों के मद्देनजर बुधवार को प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक के बाद एडीसी ने जिला के अधिकारियों को ये निर्देश दिए। इस वर्चुअल बैठक में एसपी भगत सिंह ठाकुर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

 

इस अवसर पर एडीसी ने मुख्य सचिव को जिला में मॉनसून सीजन के लिए किए जा रहे आवश्यक प्रबंधों से अवगत करवाया।