



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- जिला हमीरपुर के साथ लगते विधानसभा भोरंज क्षेत्र में लुदर महादेव मंदिर में मेले का आयोजन हो रहा है जहां विधायक सुरेश कुमार पहुंचे। सुरेश कुमार ने कहा कि मुझे इस मैले में जाने का आज सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस पवित्र स्थान पर आकर मैं धन्य हो गया, क्योंकि इस जगह का पौराणिक इतिहास अत्यंत समृद्ध और गहरा है।

लुदर महादेव मंदिर में सदियों से आस्था का केंद्र रहा है, और यहाँ का मेला हमारी संस्कृति और परंपराओं का जीवंत प्रतीक है। मेले के दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह और भक्ति देखकर मन प्रसन्न हो गया।



मैं इस अवसर पर स्थानीय मंदिर समिति का हृदय से धन्यवाद करना चाहता हूँ, जिन्होंने इस भव्य मेले और मंदिर की व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखा है।




उनके अथक प्रयासों से ही यह पौराणिक महत्व का स्थल अपनी गरिमा बनाए हुए है और हर वर्ष बड़ी संख्या में भक्तों को आकर्षित करता है।


















Total Users : 115056
Total views : 173653