विश्व मास्टर गेम्स में गोल्ड जीतकर लौटे रणबीर ठाकुर, प्रो. धूमल से लिया आशीर्वाद

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   भोरंज विधानसभा के भुक्कड़ गांव के निवासी रणबीर ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमीरपुर जिला और हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने हाल ही में ताइवान के ताइपेई शहर में 17 मई से 30 मई 2025 को आयोजित विश्व मास्टर गेम्स में 50+ आयु वर्ग के कराटे इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता।

 

रणबीर ठाकुर आज समीरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल से भेंट की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रो. धूमल ने रणबीर को बधाई देते हुए कहा कि उनके जैसे खिलाड़ियों से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि खेलों के प्रति रुचि और किसी भी क्षेत्र में समर्पण व लगन से किया गया प्रयास निश्चित रूप से सफलता दिलाता है।

इस अवसर पर समीरपुर मंडल भाजपा के अध्यक्ष अभ्यवीर सिंह लवली, भोरंज मंडल के अध्यक्ष अशोक ठाकुर , महामंत्री कैप्टन हिटलर, मंडल उपाध्यक्ष संजय प्रेमी, पंचायत प्रधान मीना प्रेमी सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।