पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर का दो दिवसीय संसदीय क्षेत्र का दौरा कार्यक्रम जारी, विकास शर्मा ने दी जानकारी

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर का दो दिवसीय दौरा कार्यक्रम जारी किया गया। यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मीडिया प्रभारी विकास शर्मा ने दी।

दौरे की शुरुआत 20 जून (शुक्रवार) को सुबह 8 बजे शिमला से प्रस्थान के साथ होगी। अनुराग ठाकुर सबसे पहले बिलासपुर जिले के श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के खर्सी गांव पहुंचेंगे, जहां वह “विकसित भारत संकल्प सभा” को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह निहारखंड बासला में एक और सभा को संबोधित करेंगे।

बिलासपुर सदर विधानसभा क्षेत्र में ठाकुर 4 बजे NABARD योजना के अंतर्गत बन रही सड़क का निरीक्षण करेंगे और शाम 6:30 बजे मौरसिंघी गांव में LED लाइट्स का उद्घाटन करेंगे।

21 जून (शनिवार) को अनुराग ठाकुर हमीरपुर जिले के भोरंज विधानसभा क्षेत्र के परोल में “अंतरराष्ट्रीय योग दिवस” के कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद वह एनआईटी हमीरपुर में “न्यूज़ रडार-शाइनिंग स्टार अवार्ड्स” कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 12 बजे वह बीएसएनएल कार्यालय में टेलीफोन एडवाइजरी कमेटी (TAC) की बैठक में भाग लेंगे और फिर दोपहर 3 बजे भरणग गांव में मीटिंग हॉल व जिम का उद्घाटन करेंगे।