


शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :- एनएसयूआई शिमला द्वारा आयोजित “समर कप 2025” का फाइनल मुकाबला आज एचपीयू ग्राउंड, समरहिल में संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में पंचायत राज मंत्री हिमाचल प्रदेश, माननीय अनिरुद्ध सिंह राणा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

मुख्य अतिथि श्री अनिरुद्ध सिंह राणा ने आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करते हैं और सामूहिक विकास का आधार बनते हैं। उन्होंने युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ने और खेलों में भाग लेने हेतु प्रेरित किया।



फाइनल मुकाबला रॉयल एफसी चंडीगढ़ और समरहिल फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया, जिसमें रॉयल एफसी चंडीगढ़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1-0 से जीत हासिल की।



एनएसयूआई शिमला द्वारा आयोजित इस फुटबॉल टूर्नामेंट को युवाओं और खेल प्रेमियों से भरपूर समर्थन मिला। समापन समारोह में भारी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति रही, जिससे आयोजन की सफलता और लोकप्रियता स्पष्ट हुई।


