


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- अभाविप के विभाग संयोजक भवानी ठाकुर ने कहां कि सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट शिमला द्वारा जिला हमीरपुर के खरवाड में 14 जून से 20 जून 2025 तक सात दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

इस योग शिविर का उद्देश्य लोगों को योग के माध्यम से शारीरिक, मानसिक और आत्मिक रूप से सशक्त बनाना है। विभाग संयोजक ने कहां कि इस शिविर में विद्यार्थियों के साथ गांव के लोग भी भाग ले रहे हैं, जो नियमित रूप से प्रातःकालीन व संध्याकालीन सत्रों में योगाभ्यास कर रहे हैं।



योगाभ्यास का मार्गदर्शन सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट की सदस्य डॉ रिंकू जी द्वारा और योग शिक्षिक गुरमीत सिंह एवं उनकी सहयोगी टीम द्वारा किया जा रहा है। शिविर में विद्यार्थियों को विभिन्न योगासन, प्राणायाम, ध्यान, और योगिक जीवनशैली से जुड़ी गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।



योग शिविर में विद्यार्थियों को केवल शारीरिक स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि मानसिक संतुलन, एकाग्रता, आत्म-नियंत्रण एवं सकारात्मक सोच के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। शिविर के दौरान विद्यार्थियों में अनुशासन, आत्मबल और सामाजिक चेतना जैसे मूल्यों का भी विकास हो रहा है।
विभाग संयोजक भवनी ने कहां कि इस प्रकार के आयोजनों से युवा पीढ़ी को भारत की प्राचीन सांस्कृतिक परंपराओं से जोड़ने तथा आधुनिक जीवन में संतुलन बनाए रखने की प्रेरणा मिलती है।


शिविर का समापन 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर किया जाएगा इसमें सभी गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में भव्य योग प्रदर्शन के साथ होगा।


