


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- वन विहार हीरानगर के परिसर में स्थित हट के संचालन एवं रखरखाव हेतु इसे एक साल के लिए लीज पर दिया जाएगा। इसके लिए वन विभाग ने 28 जून सुबह 11 बजे तक सीलबंद निविदाएं आमंत्रित की हैं।

वन विभाग के उप अरण्यपाल कार्यालय हमीरपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार ये निविदाएं 28 जून को ही दोपहर एक बजे खोल दी जाएंगी। हट का न्यूनतम मासिक किराया 15 हजार रुपये निर्धारित किया गया है। निविदा में भाग लेने के इच्छुक लोगों को निविदा के साथ 5000 रुपये की धरोहर राशि जमा करवानी होगी।



सफल निविदादाता को उसी दिन उप अरण्यपाल के पास पचास हजार रुपये की एफडी जमा करवानी होगी। हट के बिजली-पानी के बिलों की अदायगी, चिल्ड्रन पार्क की सफाई एवं मरम्मत इत्यादि की जिम्मेदारी भी उसी की होगी।



निविदा के नियमों एवं शर्तों के संबंध में अधिक जानकारी के लिए वन विभाग के उप अरण्यपाल कार्यालय हमीरपुर में संपर्क किया जा सकता है।


