


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने टीजीटी के 937 पदों की भर्ती की अधिसूचना में आंशिक संशोधन करते हुए अधिकतम आयु सीमा में 2 वर्ष की बढ़ोतरी की है। अब यह सीमा 47 वर्ष कर दी गई है।

इस संबंध में 27 मई को जारी अधिसूचना संख्या 01/2025 का शुद्धिपत्र जारी करते हुए आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि यह शुद्धिपत्र आयोग की वेबसाइट एचपीआरसीए.एचपी.जीओवी.इन पर अपलोड कर दिया गया है।



उन्होंने पात्र उम्मीदवारों से इन पदों के लिए आवेदन करने की अपील की है।



Post Views: 198


