


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हमीरपुर के संजीव कुमार ने महज़ ₹1 लाख की स्कूटी, #14 लाख में वीआईपी नंबर HP21C-0001 खरीदा है।

यह नंबर परिवहन विभाग की ऑनलाइन बोली प्रक्रिया के तहत प्राप्त किया गया, जिसमें केवल दो लोगों ने भाग लिया, लेकिन संजीव कुमार की ऊंची बोली ने सबको पीछे छोड़ दिया।



मान गए गुरु, शौक के आगे पैसा कोई मायने नहीं रखता



यह राशि सीधे तौर पर हिमाचल सरकार के खाते में राजस्व के रूप में जमा हुई है, जिससे सरकार को बिना किसी अतिरिक्त संसाधन के 14 लाख की आमदनी हुई है। इतने रुपए में तीन छोटी कारे आ सकती थी।
Post Views: 327


