


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने विद्यार्थियों से अपील की है कि वे योग को अपनाकर अपने आपको शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक रूप से स्वस्थ रखें तथा नशे जैसी बुराइयों से दूर रहें।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मटाहणी स्कूल में बच्चों के साथ किया संवाद



अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मटाहणी में शिक्षा विभाग और आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित योगाभ्यास सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए सुनील शर्मा बिट्टू ने यह अपील की।



हमीरपुर में विकास के नए आयाम स्थापित कर रहे हैं मुख्यमंत्री
उन्होंने दोनों विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे योग को केवल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की एक दिन की औपचारिकता तक सीमित न रखें, बल्कि विद्यार्थियों के लिए नियमित रूप से योग सत्र आयोजित करें और वरिष्ठ अधिकारियों एवं समाज के प्रबुद्ध लोगों का बच्चों के साथ संवाद करवाएं। इससे वे सकारात्मकता के साथ जीवन में आगे बढ़ने में सक्षम होंगे।


हमीरपुर के विकास की चर्चा करते हुए सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि प्रत्येक जिलावासी के लिए यह गर्व की बात है कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू हमारे जिला से संबंध रखते हैं और वह इस क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित कर रहे हैं।
उन्होंने हमीरपुर शहर को नगर निगम का दर्जा दिया, अंतर्राज्यीय बस अड्डे का निर्माण कार्य आरंभ करवाया, प्रदेश स्तर के कई कार्यालयों को यहां स्थापित करवाया और जिले में कई अन्य बड़ी परियोजनाओं को चरणबद्ध ढंग से अमलीजामा पहना रहे हैं।
जोल सप्पड़ में मेडिकल कालेज के नए परिसर का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर करवाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने इस कालेज में कार्डियोलॉजी, नैफ्रोलॉजी और न्यूरोलॉजी जैसे महत्वपूर्ण विभागों तथा कैंसर केयर संस्थान की दिशा में भी सराहनीय निर्णय लिए हैं।
उन्होंने कहा कि मटाहणी स्कूल और इसके आस-पास के क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत करवाया जाएगा तथा इनका समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

इस अवसर पर उन्होंने बच्चों के साथ सीधा संवाद भी किया और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तेजनाथ डोगरा, प्रधानाचार्य अंजू चोपड़ा, एसएमसी के अध्यक्ष एवं बीडीसी उपाध्यक्ष संजीव शर्मा और अन्य लोगों ने भी बच्चों के साथ अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम में एपीएमसी अध्यक्ष अजय शर्मा, उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक डॉ. मोही राम चौहान, आयुष विभाग और अन्य विभागों के अधिकारी, कांग्रेस के पदाधिकारी, पंचायत प्रधान बबिता देवी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।


