


हमीरपुर/पट्टा :- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पट्टा में शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों के अभिभावकों एवम् विद्यालय प्रबंधन समिति के लगभग 80 सदस्यों ने भाग लिया। शिक्षा संवाद में बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रमों, पठन पाठन प्रकिया को और सुदृढ़ बनाने हेतु किए जा रहे प्रयासों पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

विद्यालय प्रधानाचार्य ने बताया कि स्थानीय विधायक सुरेश कुमार के मार्गदर्शन में निःशुल्क कोचिंग भी बच्चों को दी जा रही है जो बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे नीट और जेईई मेन में अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रही हैं।



विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान मुकेश कुमार ने बताया कि ऑनलाइन कोचिंग के माध्यम से बच्चे प्रतियोगिता की तैयारी अधिक प्रभाशाली तरीके से कर रहे हैं जिसके सार्थक परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं। शिक्षा संवाद में अभिभावकों में ऊषा देवी,सुनीता,मुकेश अनिल मनोहर आदि उपस्थित रहे।





