


देहरादून/उत्तरकाशी :- तेज बारिश ने शुक्रवार सुबह खूब कहर बरपाया। बारिश इतनी थी कि एक घर की दीवार ढह गई, जिसे पति-पत्नी और 2 बच्चों सहित चार की मौत हो गई। हादसा हिमाचल के पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में पेश आया है।

राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) कमांडेंट अर्पण यदुवंशी ने बताया कि उत्तरकाशी के थाना मोरी से ग्राम मोरा में एक मकान गिरने से कुछ लोगों के मलबे में दबने की सूचना मिली।



इस पर एसडीआरएफ की पोस्ट मोरी से उप निरीक्षक दीपक कुनियाल के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम घटना स्थल भेजी गई। उन्होंने बताया कि ग्राम मोरा मुख्य सडक़ मार्ग से लगभग एक किलोमीटर ऊपर पैदल मार्ग पर स्थित है, वहां बचाव दल द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर तलाशी अभियान चलाया गया।



जहां ज्ञात हुआ कि यह दुर्घटना रात्रि में हुई थी, जिसमें मकान की एक दीवार गिरने से घर में मौजूद एक ही परिवार के चार सदस्यों की मलबे में दबकर मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि सभी शवों को बाहर निकाल लिया गया है। घटना में गुलाम हुसैन (26) उसकी पत्नी रुकमा खातून (23), पुत्र आबिद (3) और पुत्री सलमा (10 माह) की मृत्यु हुई है।




