


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हमीरपुर में 11 वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विशेष योग कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के संयोजक राजन कुमार को विशेष रूप में आमंत्रित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग राजन कुमार ने व्हीलचेयर के माध्यम से प्रभावशाली योगासन प्रस्तुत कर मंच पर अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसे देखकर समस्त उपस्थितजन आश्चर्यचकित रह गए।



उन्होंने युवाओं को योग और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए यह संदेश भी दिया कि सीमाएं केवल मानसिक होती हैं। राजन कुमार ने कहा, “दिव्यांगता शारीरिक नहीं, बल्कि मानसिक होती है; यदि मन मजबूत हो, तो कोई भी कार्य असंभव नहीं होता।”



यह प्रेरणादायक आयोजन के संयुक्त तत्वावधान में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर राजन कुमार ने विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. संजीव शर्मा एवं समस्त स्टाफ का विशेष रूप से आभार प्रकट किया, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
यह कार्यक्रम न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सफल रहा, बल्कि समावेशी समाज की दिशा में भी एक सशक्त संदेश देने वाला कदम सिद्ध हुआ।




