


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- साई पब्लिक स्कूल हमीरपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की धूमधाम के साथ आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं सहित सभी अध्यापक अध्यापिकाओं ने भाग लिया ।

इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य बबिता शर्मा ने विद्यालय में प्रार्थना सभा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।



इस अवसर पर बतौर मुख्याअतिथि पहुंची आर्ट आॅफ लिविंग की संस्था की एक अध्यापिका द्वारा बच्चों को योग और प्राणायाम के महत्व के बारे में बताया और उन्हें खान पान और सेहत को तंदुरुस्त रखने के लिए भी आवश्यक जानकारी दी।



इस अवसर पर बच्चों को योगासन और प्राणायाम करवाया और उनके महत्व तथा उनके जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में भी बताया प्रधानाचार्य ने बच्चों को मोबाइल से दूर रहकर योग को अपनाने की सलाह दी।
और अपने खान पान से जंक फूड को हटाकर पौष्टिक हरी सब्जियों को अपनाने की बात कही।




