आईटीआई में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर में भी शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ विषय के साथ किए गए इस आयोजन के दौरान प्रधानाचार्य, स्टाफ के अन्य सदस्यों और प्रशिक्षणार्थियों ने योगाभ्यास किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुभाष चंद शर्मा ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की एक ऐसी अनमोल देन है, जिसे अपनाकर हम एक स्वस्थ एवं संतुलित जीवन जी सकते हैं। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रतिदिन नियमित रूप से योग करने की सलाह दी।

 

ताकि वे न केवल अपने शारीरिक स्वास्थ्य को बनाए रखें, बल्कि मानसिक रूप से भी सशक्त बन सकें। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के योग दिवस का थीम ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ रखा गया है।