एसबीआई के अधिकारियों ने आईटीआई प्रशिक्षुओं को दी वित्तीय जानकारियां

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हमीरपुर में शनिवार को भारतीय स्टेट बैंक, मुख्य शाखा हमीरपुर ने एक वित्तीय जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशिक्षुओं को वित्तीय साक्षरता, साइबर अपराधों से सुरक्षा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आदि के विषय में जानकारी प्रदान करना था।

इस अवसर पर एसबीआई के क्षेत्रीय अधिकारी अंकुश कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न वित्तीय योजनाओं एवं उनके लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके अतिरिक्त उन्होंने साइबर अपराधों से सतर्क रहने तथा डिजिटल बैंकिंग के सुरक्षित उपयोग के विषय में भी सभी स्टाफ सदस्यों एवं प्रशिक्षणार्थियों को जागरूक किया।

कार्यक्रम में फील्ड एग्जीक्यूटिव सौरभ कुमार, अन्य अधिकारियों कुलदीप कुमार और राहुल कौंडल ने भी प्रशिक्षणार्थियों के साथ उपयोगी जानकारियां साझा की। संस्थान के प्रधानाचार्य सुभाष चंद शर्मा ने जागरुकता कार्यक्रम के आयोजन के लिए एसबीआई के अधिकारियों का धन्यवाद किया और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम प्रशिक्षणार्थियों को जागरुक एवं सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध होंगे।