


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर शनिवार को पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर में भी योगाभ्यास सत्र आयोजित किया गया।

इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के सर्कल कार्यालय के प्रमुख नीरज कुमार आनंद, आरसेटी के निदेशक अजय कुमार कतना, अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों तथा संस्थान में जारी प्रशिक्षण शिविर की प्रशिक्षणार्थी महिलाओं ने योगाभ्यास किया।



संस्थान के निदेशक अजय कुमार कतना ने बताया कि इस शिविर का आयोजन ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ विषय के तहत किया गया। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा विकास खंड बिझड़ी के गांव बहल में आयोजित किए जा रहे शिविर की प्रशिक्षणार्थी महिलाओं ने भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास किया।



Post Views: 149


