दो कश लगाकर जिंदगी बर्बाद न करें युवा : अनुराग ठाकुर

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हिमाचल और देश के युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की है। NIT हमीरपुर में THE NEWZ RADAR मीडिया हाउस की ओर से आयोजित SHINING STAR AWARDS कार्यक्रम में अनुराग सिंह ठाकुर ने यह अपील की हैं।

हमीरपुर में सांसद अनुराग ने युवाओं को दिया नशे से दूर रहने का संदेश

हमीरपुर और बिलासपुर जिलों से करीब 700 मेधावी बच्चों के समक्ष अनुराग ठाकुर ने नशे से बर्बाद होते युवाओं के भविष्य को लेकर चिंता जताई।

Shining Star Awards Hamirpur में मेधावी बच्चों को किया सम्मानित

अनुराग ठाकुर ने कहा कि नशा कोई जिंदगी नहीं है। दो कश लगाने की गलती जिंदगी की सबसे बड़ी गलती बन जाती है।

 

मैंने पिछले पांच सालों में 23 और 24 साल के युवाओं को नशे की दलदल में धंसकर मरते देखा है। गलती से भी युवाओं को नशे की लत नहीं लगानी नहीं चाहिए।

नशे की एक गलती युवाओं को वहां लाकर खड़ी कर देती है जहां से वापस आना मुमकिन नहीं होता है।

युवाओं को रोज आधा घंटा योग जरूर करना चाहिए। शरीर और दिमाग स्वस्थ होगा तभी जिंदगी में आगे बढ़ा जा सकता है।

युवा किताबें भी जरूर पढ़ें क्योंकि ज्ञान का कौन विकल्प नहीं है।

मेरा देश के युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश है कि उनको कोई भी काम करने से पहले उसकी एडवांस प्लानिंग करनी चाहिए। इससे युवाओं को बहुत बड़ा फायदा होगा। इसके अलावा सफल होने के लिए अपना network बनाने पर काम करना चाहिए।

युवा जब भी किसी समारोह में जाएं तो 15 नए लोगों से मिले और अपना नेटवर्क बढ़ाएं। नेटवर्क आपकी नेटवर्थ को बढ़ाएगी।

योग दिवस पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत ने पश्चिमी देशों में योग और अध्यात्म को अवतरित किया है। पश्चिमी देशों ने योग को अपनाया है।

अनुराग पर्यावरण को स्वच्छ रखने की युवाओ से अपील की। उन्होंने कहा कि जापान में लोग पानी का डिस्पोजल गिलास तक भी बाहर सड़क पर नहीं फेंकते हैं उसे वह अपनी जेब में डाल लेते है , भारत के युवाओं को भी ऐसे ही स्वच्छता पर काम करना है। अनुराग सिंह ठाकुर ने The Newz Radar Media House को 10वीं और 12वीं कक्षा के 90 फीसदी से ज्यादा अंक पाने वाले मेधावी छात्रों के लिए shining Star Awards आयोजित करने को लेकर बधाई दी।